Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, 2025 तक होगा पूरा

Delhi Mumbai Expressway :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि जल्द ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के साथ ही इनको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की परियोजना पर काम शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा, कि हमारी आने वाली परियोजनाओं में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी शामिल है. यह सड़क 3000 करोड़ रूपये की लागत से 32 किमी. लंबी होगी. यह प्रोजेक्ट जून 2025 तक पूरा हो जाएगा.

Delhi-Ncr में बन रहे देश के पहले एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस द्वारका एक्सप्रेसवे का मुआयना करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि 29.6 किमी. लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण अप्रैल 2024 में पूरा हो जाएगा. हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है. गडकरी ने कहा कि चार पैकेज में बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली में 2507 करोड़ रुपये की लागत से और 5.9 किमी लंबाई के महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक के खंड का 60 फीसदी काम पूरा हुआ है.

Delhi Mumbai Expressway : Delhi Mumbai Expressway : 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2068 करोड़ रूपये की लागत से 4.2 किमी. लंबे बिजवासन ROB से गुरूग्राम में दिल्ली हरियाणा सीमा तक के खंड का 82 फीसदी काम पूरा हो गया है. गुरुग्राम में 2228 करोड़ रुपये की लागत से 10.2 किमी. लंबाई के दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई ROB तक के खंड का 93 फीसदी काम पूरा हुआ है और 1859 करोड़ रुपये की लागत से 8.7 किमी. लंबाई के बसई ROB से खेरकी दौला (क्लोवरलिफ इंटरचेंज) तक के खंड का 99 फीसदी काम पूरा हो गया है. अनेक विशेषताओं से बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में 2 लाख मैट्रिक टन स्टील का उपयोग हो रहा है, जो एफिल टॉवर में इस्तेमाल हुए स्टील से 30 गुना अधिक है.

Delhi Mumbai Expressway : नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में 20 लाख घन मीटर कंक्रीट का उपयोग किया जा रहा है, जो बुर्ज खलिफा में इस्तेमाल हुए कंक्रीट से 6 गुना अधिक है. देश में पहली बार इस एक्सप्रेसवे में 12 हजार वृक्षों का ट्रान्सप्लांट किया गया है. दिल्ली- गुरुग्रॉम के बीच रोजाना गाड़ियों का भारी दबाव रहता है, जिससे इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहते हैं. द्वारका एक्सप्रेसवे बनने से इस मार्ग में जाम की समस्या हल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *