Delhi: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीजनल एयरलाइन फ्लाई91 का किया उद्घाटन

Delhi: रीजनल एयरलाइन फ्लाई91, 18 मार्च से गोवा को बेंगलुरू और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ानों के साथ कॉमर्शियल सेवाएं शुरू करेगी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को रीजनल एयरलाइन फ्लाई91 का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि “गोवा-जलगांव, गोवा-नांदेड़, गोवा-अगत्ती, बेंगलुरू-नांदेड़, बेंगलुरू-सिंधुदुर्ग, जलगांव-पुणे, जलगांव-हैदराबाद, पुणे-सिंधुदुर्ग, हैदराबाद-सिंधुदुर्ग, इन सभी मार्गों को दो फ्लाई 91 विमानों की मदद से चालू कर दिया गया है। हम आने वाले एक साल में ऐसे छह विमानों का परिचालन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि “एटीआर विमान की मदद से सभी टियर टू और टियर थ्री शहरों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी दी जाएगा, साथ ही एयरलाइन बेंगलुरू और हैदराबाद से सिंधुदुर्ग के लिए फ्लाइट भी ऑपरेट करेगी। फ्लाई91 अप्रैल से लक्षद्वीप के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना बना रहा है, एयरलाइन को छह मार्च को विमानन नियामक डीजीसीए ने लाइसेंस दिया था। फ्लाई91 के पास छह महीनों में कुल छह एटीआर 72-600 विमान होंगे। फिलहाल इसके बेड़े में दो विमान हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “गोवा-जलगांव, गोवा-नांदेड़, गोवा-अगत्ती, बेंगलुरू-नांदेड़, बेंगलुरू-सिंधुदुर्ग, जलगांव-पुणे, जलगांव-हैदराबाद, पुणे-सिंधुदुर्ग, हैदराबाद-सिंधुदुर्ग, इन सभी मार्गों को दो फ्लाई 91 विमानों की मदद से चालू कर दिया गया है, हम आने वाले एक साल में ऐसे छह विमानों का परिचालन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं, एटीआर विमान की मदद से सभी टियर टू और टियर थ्री शहरों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी दी जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *