Haridwar: फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह पर बना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स है खास

Haridwar: खाली जगह को फिर से उपयोग में लाने के लिए हरिद्वार के रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत हरिद्वार के शंकराचार्य चौक पर फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल बैडमिंटन कोर्ट, स्केटिंग रिंक और ओपन जिम के साथ ही कई दूसरी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बेहतर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई हैं, ताकि यहां नाइट मैच भी खेले जा सकें, फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की यह पहल राज्य के दूसरे शहरों में भी जोर पकड़ रही है औऱ वहां भी ऐसी ही योजनाएं लाने की बात की जा रही हैं।

निवासी सागर शर्मा ने बताया कि “इससे पहले तो हम मोहल्ले में खेलते थे, मोहल्ले में इतनी सुविधा नहीं थी खेलने की। लेकिन यहां पर सरकार ने जो फुटबॉल के लिए ये बास्केटबॉल के लिए और सबके लिए अलग से व्यवस्था कर दी है बच्चों के लिए ये बहुत अच्छी बात है। यहां पर खेल के हमको बहुत मजा आता है। हम रोज शाम को चार बजे के करीब खेलने के लिए आते हैं।”

उन्होंने कहा कि “यहां हमें खेल के बहुत अच्छा लगता है। हम रोज यहां पर खेलते हैं, खेलने के साथ हमारी एक्सरसाइज अच्छी होती है और यहां पर जो बच्चे हैं उन सबको फ्री खेलने को मिल रहा है। ये हमारी बहुत अच्छी सुविधा हुई है और जिन्होंने ये बनाया है हम उनको दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी सुविधा की है बच्चों के लिए।”

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि “स्पोर्ट जोन जैसे आप देख रहे हैं कि चालू हो गया है। अभी काफी बच्चों ने खेलना भी शुरू कर दिया है। रात को लेट-लेट भी बच्चें वहां पर खेल रहे हैं, अभी हम लोगों ने टेंडर निकाल दिया है जिसमें हमारी पार्किंग जो है गतिमान है वो लोग पार्किंग में चार्ज करने लगेंगे पैसे। तो इससे ये फायदा होगा हमें कि जो पैसे उससे आएंगे उससे हम गार्ड और वहां बाकी सुविधाएं होती हैं पानी पीने की व्यवस्था ये सब भी हम फ्यूचर में रख पाएंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *