PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने के इस खास मौके पर दिल्ली के पंडारा पार्क में मौजूद सरकारी स्कूल में छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
उन्होंने नवयुग स्कूल के छात्रों से बातचीत की और उनके साथ पार्क में झाड़ू भी लगाई, प्रधानमंत्री के दौरे पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि ये स्कूल के लिए बहुत गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि “वह यहां आए और स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। बच्चों को साफ-सफाई की अहमियत बताई। हमने स्वच्छता पर बहुत सारे पोस्टर लगाए थे और प्रधानमंत्री ने छात्रों से उन्हें समझाने के लिए कहा।”
स्टूडेंट से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि वो योग करते हैं या नहीं और क्या किसी को स्वच्छता पर कोई गाना पता है? हर साल दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छता अभियान भारत सरकार ने 2014 में शुरू किए था। आज इस पहल को 10 साल पूरे हो गए हैं।
वाइस प्रिंसिपल निधि मागो ने बताया कि “सबसे पहले तो ये स्कूल के लिए और एनडीएमसी डिपार्टमेंट के लिए प्राउड मोमेंट था। हम लोगों को बिलकुल भी आइडिया नहीं था कि सर आएंगे। सर, आए जैसे स्कूल में उन्होंने बच्चों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छता का महत्व बताया। हमने काफी डिस्प्ले भी किया था, तो उन्होंने हर एक पेंटिंग के बारे में जो बच्चों ने बनाया था। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्होंने क्या बनाया है। बच्चों ने अच्छे से एक्सप्लेन किया। फिर सर ने बच्चों से पूछा कि क्या वो योगा करते हैं? जो हमारा एक डेली का काम है सुबह मॉर्निंग असेंब्ली में हम रोज बच्चों को एक्सरसाइज या योगा कराते हैं, तो फिर सर ने कहा कि योगा करते खिलाओं। कुछ बच्चियों ने करके दिखाया जिससे सर काफी प्रभावित हुए। फिर सर ने पूछा का क्या कोई स्वच्छता पर गाना आता है। बच्चों ने वो भी गा कर सुनाया। सर को बहुत पसंद आया और उन्होंने दो-तीन बार उसे सुना, तो ये हमारे स्कूल के लिए बहुत प्राउड मोमेंट है।”