AR Rahman: मशहूर म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए. आर. रहमान ने बुधवार को कहा कि वे हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही सीरीज “गांधी” के लिए म्यूजिक कंपोज करने के लिए तैयार हैं। ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘ताल’, ‘लगान’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाने वाले ए. आर. रहमान ने गांधी जयंती की 155वीं जयंती के मौके पर ये अपडेट शेयर किया।
रहमान ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि “गांधी जयंती के मौके पर महात्मा को याद करते हुए और इस कोलैबोरेशन की अनाउंसमेंट करते हुए रोमांचित हूं! ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अभिनय कर चुके प्रतीक गांधी इस सीरीज में लीड रोल में हैं।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रसेंटिड आने सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की किताबों- ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।
ए. आर. रहमान ने कहा कि ‘गांधी’ के लिए म्यूजिक तैयार करना उनके लिए सम्मान की बात है। ‘गांधी’ में कस्तूरबा गांधी के रोल में एक्ट्रेस भामिनी ओझा नजर आएंगी। इनकी शादी प्रतीक गांधी से हुई है।
टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन भी इस सीरीज में काम कर रहे हैं।