Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली: सितंबर महिना खत्म होने को ही है. सिर्फ 4 दिन बचे हैं. वही अगला महीना अक्टूबर अपने साथ ढेर सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है. बता दें, इस महीने में नवरात्रि दशहरा से लेकर दीपावली तक तमाम त्योहार हैं. ऐसे में छुट्टियां होना लाजिमी है. अक्टूबर में छुट्टियों के चलते बैंकों में कई दिनों तक छुट्टी रहेगी. अक्टूबर के महीने में 21 दिन बैंकों में बैक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

सबसे लंबी बैंक छुट्टियां प्रमुख रूप से पूर्वी भारत के राज्यों त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में रहेंगी. इन राज्यों में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा और बिहार में 2-5 अक्टूबर तक ऑफलाइन बैंक सेवाएं बंद रहेंगी. गंगटोक और सिक्किम में 4-7 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर के महीने में बैंककर्मियों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अक्टूबर – अर्धवार्षिक क्लोजिंग – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

2 अक्टूबर – गांधी जयंती

3 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) की वजह से सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

4 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशहरा)/ शंकरदेव के जन्मोत्सव की वजह से कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, बिहार और मेघालय में बैंक कर्मियों की छु्ट्टी रहेगी।

5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशमी)/ शंकर देव जन्मोत्सव की वजह से मणिपुर को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

13 अक्टूबर – करवा चौथ की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

14 अक्टूबर – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

18 अक्टूबर – कटि बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

24 अक्टूबर – काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा की वजह से हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।

26 अक्टूबर – भाई दूज जैसे त्योहारो की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

27 अक्टूबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जैसे त्योहारों की वजह से लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

28 अक्टूबर – डाला छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की वजह से बैंक अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

अक्टूबर के महीने में साप्ताहिक अवकाश

8 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *