Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों का 36वां जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना

Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच 59 तीर्थयात्रियों का 36वां जत्था पंथा चौक बेस कैंप से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में है, तीर्थयात्री सुबह-सुबह बालटाल और चंदनवाड़ी रूट से रवाना हुए।

21 तीर्थयात्री चार गाड़ियों से सोनमर्ग के लिए और 38 तीर्थयात्री सात गाड़ियों से पहलगाम के लिए रवाना हुए, बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए तीर्थयात्री बड़े उत्साह के साथ पंथा चौक यात्री निवास से रवाना हुए।

इस साल पवित्र मंदिर के दर्शन करने वालों की संख्या पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4.65 लाख से ज्यादा हो चुकी है, 52 दिन की अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून को शुरू हुई थी। यात्री 19 अगस्त तक चलेगी।

सालाना यात्रा के लिए दुनियाभर से तीर्थयात्री आते हैं। इनका प्रबंधन श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) करता है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि अरेंजमेंट्स बहुत अच्छा था, वॉशरूम से लेकर खाने-पीने तक का, सोने तक का गद्दे भी प्रोवाइट हुए हमें, तो काफी अच्छा अरेंजमेंट्स है इन लोगों का। रेट 10 ऑउट ऑफ 10 है, काफी हाइजेनिक वॉशरूम है और प्रोशन है मेल्स का अलग और फीमेल्स का अलग सेफ्टी को देखते हुए, तो काफी अच्छा है ऑलओवर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *