Patna: जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान या आरक्षण को कोई खतरा नहीं- चिराग पासवान

Patna: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि मैं अपने पिता की कसम खाता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा हैं, संविधान और आरक्षण को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ‘एक्स’ पोस्ट की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर मंच से बोल चुके हैं, संविधान और लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है।

लालू प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री को सिर्फ पाकिस्तान और हिंदू-मुसलमान ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि “महागठबंधन के लोगों ने क्या किया। जिसके आधार पर आप लोगों का वोट मांगने जा रहे हैं। आप तो लोगों को गाली देकर, तुष्टिकरण की राजनीति करके और लोगों को डरा करके। किस बात से डराया जा रहा है। संविधान खतरे में है, आरक्षण खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है। जो लोग बोलते हैं।

इसके साथ ही कहा कि संविधान, लोकतंत्र का खतरा, मैं बोलता हूं। मेरे नेता, मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर बोलता हूं, जब तक चिराग पासवान जिंदा है। न संविधान को खतरा है, न आरक्षण को खतरा है। देश के प्रधानमंत्री भी हर मंच से इस बात को कह चुके हैं।” बता दें कि चिराग बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *