Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर पीयुष गोयल का कांग्रेस पर तंज

Rajasthan: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा मंत्री पीयुष गोयल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लीडर ऑफ अपोजीशन बनने का भी सौभाग्य नहीं मिलेगा।

पीयूष गोयल चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के जोधपुर के दौरे पर गए थे, उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर भारी भ्रष्टाचार करने और समाज के हर तबके को धोखा देने का आरोप लगाया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष के बच्चे, परिवार के तीन-तीन लोग राजस्थान स्टेट सिविल सर्विस में नौकरी प्राप्त करते हैं। और पता चलता है कि इंटरव्यू में उनको जो टॉपर है, उससे भी ज्यादा मार्क्स हैं।”

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीट में से 119 सीट पर चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

पीयूष गोयल ने कहा कि “समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया। चाहे वो युवा हो, चाहे वो महिलाएं हों, चाहे वो बेरोजगार हों, ये बैंकरप्ट गवर्मेंट है। कांग्रेस के अध्यक्ष के बच्चे, परिवार के तीन-तीन लोग राजस्थान स्टेट सिविल सर्विस में नौकरी प्राप्त करते हैं। और पता चलता है कि इंटरव्यू में उनको जो टॉपर है, उससे भी ज्यादा मार्क्स हैं। ये सब जो कहानियां, भ्रष्टाचार की, कांग्रेस की, गहलोत सरकार की, लगातार एक के बाद एक बाहर आ रहे हैं, मुझे लगता है प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि 2023 के चुनाव में आने वाले विधानसभा में अब कांग्रेस को लीडर ऑफ दि अपोजीशन तक देने का, बनने का सौभाग्य नहीं मिलेगा। उनको ये झगड़ा नहीं करना पड़ेगा कि लीडर ऑफ अपोजीशन कौन बने? जनता ने मन बना लिया है कि इनको एलओपी तक लायक सीटें नहीं देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *