Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा में पुलिस ने मॉक ड्रिल आयोजित की। इस कवायद का मकसद आपात चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना था। अभ्यास से पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर पर थोड़ी देर के लिए बंद का ऐलान किया।
आम लोगों ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया। अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़क पूरी तरह खाली कर दी। अधिकारियों ने बताया कि 2019 में कर्फ्यू और कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से उन्हें इस अभ्यास की जरूरत महसूस हुई। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे हालात से बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा।