Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हाई कोर्ट से राहत, 2 हफ्ते की मिली जमानत

Imran Khan: पाकिस्तान में इन दिनों सियासी हलचल बरक़रार है, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा बढ़ गई थी और आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को  जमानत मिल गयी है. अब उन्हें आगामी 17 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और कोर्ट ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की जमानत दी है.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस मियांगुल हसन औरंगजेब और जस्टिस समन रफत इम्तियाज की बेंच ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई,  कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान को 2 हफ्ते की जमानत दे दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी मामले में 17 मई तक इमरान खान को गिरफ्तर नहीं किया जा सकता है. 2 हफ्ते की बेल के साथ ही बाकी मामलों पर भी गिरफ्तारी पर रोक लग गयी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर PTI के समर्थकों ने खूब हंगामा किया. सुनवाई के पहले इमरान खान पुलिस लाइन्स में थे और भारी सुरक्षा के बीच उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचाया गया.  कोई भगदड़ और अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने हाई कोर्ट और उसके आस-पास के इलाके में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किये थे.

Imran Khan:Imran Khan:

दो हफ्ते के लिए जमानत :

हाईकोर्ट ने आज भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान को दो हफ्ते के लिए जमानत दे दी है और बाकी मामलों पर भी कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि 17 मई तक इमरान खान को गिरफ्तार नहीं किया जाये. वहीं इमरान खान ने सुनवाई के दौरान कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने देश को नहीं छोड़ूंगा, ये मेरा देश है और ये मेरे लोग हैं. बता दें कि इसे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान को पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था और उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था, PTI कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रिहा करने का आदेश दे दिए थे.

Imran Khan:  एक तरफ जब मामले की सुनवाई चल रही थी तो दूसरी तरफ पीएम शहबाज शरीफ कैबिनेट मीटिंग कर रहे थें. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि  इमरान खान के ऊपर सैकड़ों केस चल रहे है और सरकार किसी-न-किसी केस पर उन्हें गिरफ्तार सकती है. उन्होंने कहा कि इमरान खान को फ़िलहाल कुछ दिन के लिए राहत मिली है लेकिन 17 मई के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *