France: पीएम मोदी फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में हुए शामिल, भारतीय सेना के दस्ते की सलामी ली

France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय पेरिस यात्रा पर फ्रांस पहुंचे, फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में PM मोदी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। चैम्प्स एल्सीज पर भारतीय वायुसेना के 3 राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस के लड़ाकू विमानों के साथ फ्लाईपास्ट किया। तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते के 269 जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। उनकी एंट्री सारे जहां से अच्छा की धुन के साथ हुई।

पीएम मोदी ने खड़े होकर भारतीय सेना के दस्ते की सलामी ली। इसमें भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट का 77 मार्चिंग दस्ता और बैंड के 38 जवान भी शामिल रहे। भारतीय जवानों की पीएम इससे पहले परेड के लिए पहुंचे PM मोदी को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न और फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों ने रिसीव किया। इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप, नौसैनिक दल को नेत कमांडर व्रत बघेल लीड करेंगे। वहीं, फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंदु रेड्डी करेंगीं। इस दौरान भारतीय दल में मौजूद राजपूताना राइफल्स ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन भी बजाएगा।

France:  France

बैस्टिल डे परेड के बाद भारत और फ्रांस के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी, PM मोदी फ्रांस की नेशनल असैंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन पिवेट से मुलाकात करेंगे। इसके बाद PM भारत-फ्रांस के कारोबारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति मैक्रों भी मौजूद रह सकते हैं। PM मोदी के सम्मान में मैक्रों वर्ल्ड फेमस लूव्र म्यूजियम के कोर मार्ली कोर्टयार्ड में एक स्टेट बैन्क्वेट भी होस्ट करेंगे। इसमें 250 डिग्निटरीज शामिल होंगे। डिनर में PM मोदी के लिए खास वेजिटेरियन मेन्यू तैयार किया गया है, मैक्रों मोदी को लूव्र म्यूजियम का एक टूर भी कराएंगे। यहीं पर दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी माने जाने वाली मोनालिसा पेंटिंग भी मौजूद है। म्यूजियम के टूर के बाद इसकी छत से मोदी और मैक्रों एफिल टावर के ऊपर होने वाली आतिशबाजी का आनंद उठाएंगे।

France:  खास बात ये है कि आमतौर पर फ्रांस एक से ज्यादा फॉरेन गेस्ट को इस समारोह के लिए आमंत्रित करता है, लेकिन इस बार इवेंट में PM मोदी इकलौते विदेशी मेहमान होंगे। मोदी से पहले साल 2009 में पहली बार तत्कालीन PM मनमोहन सिंह को फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *