Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के हैंडसंम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं, फैन ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिल्मों में उनके काम की तारीफ की।
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं।
वहीं उनकी वाइफ कियारा आडवाणी ने उन्हें अनोखे अंदाज में विश किया है, उन्होंने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक दूसरे को लिप किस कर रहे हैं। इसके साथ ही यूनिक स्टाइल बर्थ डे केक भी दिखाया, जिसमें सिद्धार्थ की इमेज बनी है।
बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी, इसके साथ ही अब सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे।