Oscars Invitation: ऑफिशियल मेंबर बनने के लिए इन भारतीय दिग्गजों को ऑस्कर ने किया आमंत्रित

Oscars Invitation: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े 398 मेंबर्स को एकेडमी का ऑफिशियल मेंबर बनने के लिए आमंत्रित किया है। इस लिस्ट में RRR स्टार राम चरण और जूनियर NTR का नाम भी शामिल है। इनके अलावा फिल्ममेकर मणिरत्नम और प्रोड्यूसर करण जौहर का नाम भी शामिल है

इन कैटेगरी में इंडियन सेलेब्रिटीज में एक्टर राम चरण, जूनियर NTR,करण जौहर( प्रोड्यूसर), मणिरत्नम(डायरेक्टर), चैतन्य ताम्हाणे(डायरेक्टर), एमएम कीरावणी(म्यूजिक डायरेक्टर ), चंद्र बोस(म्यूजिक डायरेक्टर), केके सेंथिल कुमार(कास्टिंग डायरेक्टर )और शौनक सेन(डॉक्यूमेंट्री मेकर) को ऑफिशियल मेंबर बनने का आमंत्रण मिला है।

इनके अलावा बेला बजरिया( एग्जीक्यूटिव नेटफ्लिक्स), रफीक भाटिया (म्यूजिक कंपोजर, एंड्रीज पारेख(सिनेमेटोग्राफर), शिवानी पंड्या मल्होत्रा(एग्जीक्यूटिव रेड सी फिल्म), शिवानी रावत(एग्जीक्यूटिव शिवहंस पिक्चर्स),गिरीश बालाकृष्णनन(प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी),क्रांति शर्मा(प्रोडक्शन एंड टेक्नोलॉजी, हरीश हिंगोरानी(विजुअल इफेक्ट्स) और पीसी सनाथ(विजुअल इफेक्ट्स) को भी ऑफिशियल मेंबर बनने के लिए इनवाइट किया गया है।

Oscars Invitation:

कैसे होता है सदस्यों का चुनाव : Oscars Invitation:

एकेडमी के नियमों के अनुसार, चयन पेशेवर योग्याता, प्रतिनिधित्व, समावेश और समानता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के आधार पर होता है। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा,”एकेडमी को अपनी सदस्यता में इन कलाकारों और पेशेवरों का स्वागत करते हुए गर्व है। वह सिनेमाई विषयों में असाधारण वैश्विक प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने मोशन पिक्चर्स की कला और विज्ञान और दुनिया भर के फिल्म प्रशंसकों पर अहम प्रभाव डाला है।

हर साल ऑफिशियल मेंबर्स इनवाइट करती है एकेडमी

Oscars Invitation: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज हर साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एकेडमी का ऑफिशियल मेंबर बनने के लिए आमंत्रित करती है। इस साल 398 मेंबर्स को इनविटेशन भेजा गया है। इनमें 40% महिलाएं हैं और 50% हिस्सा USA के अलावा 51 अलग-अलग देशों से जुड़े लोगों का है। वहीं, 34% लोग अंडर रिप्रेजेंटेड कम्युनिटी से जुड़े हुए हैं। फिलहाल, एकेडमी में करीब 10,000 मेंबर्स हैं। सिर्फ एकेडमी के ऑफिशियल मेंबर्स ही ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन के लिए वोट कर सकते हैं।

पिछले सालों में एकेडमी पर सिर्फ अमेरिकन और व्हाइट लोगों को रिप्रेजेंटेशन देने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद एकेडमी ने ऑफिशियल मेंबर्स में महिलाओं और नॉन-व्हाइट लोगों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *