देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी प्रदेशमुख्यालय देहरादून में किशोर उपाध्याय की ज्वाइनिंग कराई गई. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है. आज 27 जनवरी सुबह ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था.