पिछले एक-डेढ़ साल से टीवी की दुनिया में टीआरपी में टॉप पर रहने वाले टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कम समय में ही टीवी की दुनिया की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि रूपाली गांगुली अब इंडियन टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। साल 2020 में लॉन्च हुआ अनुपमा सीरियल की कहानी और किरदार, दोनों ही कमाल के हैं। शो जबसे ऑनएयर हुआ है दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। राजन शाही के इस शो ने टीवी क्वीन एकता कपूर के बड़े बड़े शोज को पछाड़ दिया है और अब टीवी की दुनिया में ‘अनुपमा’ का ही दबदबा है। बता दें कि इस सीरियल के जरिए ही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को अपने एक्टिंग करियर को दोबारा शुरू करने का मौका मिला था। जिसके बाद दोबारा शुरू हुआ रूपाली गांगुली का एक्टिंग का सफर आज आसमान छू रहा है। हर हफ्ते अनुपमा टीआरपी लिस्ट में सालों से चले आ रहे टीवी सीरियल्स ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम भाग्य जैसे शोज को काफी पीछे छोड़ दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली गांगुली कई नई हीरोइनों को पीछे छोड़ते हुए टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। रूपाली गांगुली जहां शुरूआत में अनुपमा सीरियल के एक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपये लेती थी, वहीं अब वो एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये लेती हैं।