लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में कन्हैया कुमार पर कुछ लोगों ने मंगलवार को स्याही फेंक दी. इसके बाद लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में भारी बवाल हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता और कन्हैया कुमार के समर्थकों ने एक युवक से मारपीट की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार लखनऊ सेंट्रल से पार्टी के प्रत्याशी सदफ जफर के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे. कांग्रेस दफ्तर में उनपर किसी ने उनपर स्याही फेंक दी.अभी तक स्याही फेंकने वालों के बारे में पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक दफ्तर में घुस गए और कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकी. इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ता गुस्सा गए और एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी.