Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना और सर्द हो गया. शुक्रवार को अचानक मौसम के करवट लेने के बाद से राजधानीवासियों को लगातार दूसरे दिन गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी की ओर से भी पूर्वानुमान जताया गया था कि शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है. इसके बाद से शुक्रवार को सूरज की तपिश भी कम रही और दिनभर हवाएं चलती रहीं. हवा में ठंडक की वजह से पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियम रिकॉर्ड किया गया.
पिछले दिनों के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. अभी तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा था. मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
Weather Today: 
एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली की 6 बजे की सुबह बहुत ही अच्छी मानी गई है तो वहीं दिन के निकलते और इसके 12 बजे का समय बेहद ही खराब यानी एक्यूआई लेवल 389 रिकॉर्ड होने की संभावना जताई गई है. जबकि शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक एक्यूआई लेवल 345 रहा था जिसके बाद इसके धीरे-धीरे शाम 4 बजे तक घटते हुए 100 होने की उम्मीद जताई गई थी.
लेकिन आज शनिवार की सुबह बेहद ही अच्छी और ताजा महसूस की गई. सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी लेवल 113 आंका गया जोकि बेस्ट माना जा रहा है लेकिन इसके दिन निकलते और दोपहर तक 389 रिकॉर्ड होने की संभावना जताई जोकि बेहद खराब मानी जाती है. यानी दिल्ली वालों को मौसम साफ रहने और गर्मी से राहत मिलने के बावजूद हवा के खराब होने का दंश झेलना पड़ेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थानीय वेदर रिपोर्ट की माने तो दिल्ली का मौसम बदला है. 17 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. वहीं, आज शनिवार 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बारिश आने की संभावना जताई. सुबह के वक्त दिल्ली में बारिश भी हुई है जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. हवा में ठंडक आने से सर्दी का एहसास हो रहा है.
Weather Today:
दिल्ली अधिकतम तापमान जो शुक्रवार को 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था वो शनिवार को एक डिग्री लुढ़ककर 29 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान जताया गया है. न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री लुढ़ककर आज शनिवार को 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का की संभावना जताई गई है.
वहीं 19 मार्च को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. 20 मार्च को आंधी तूफान व बारिश का अनुमान है. लेकिन 21, 22 व 23 मार्च को आसमान में बादल छाये रहने का पूर्वानमुान जताया गया है.
बारिश की संभावना :
Weather Today: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट के अलावा एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद, छपरौला, गुरुग्राम) सोहाना (हरियाणा) सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, मेरठ (यूपी), कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों (हरियाणा) और आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.