Delhi CM: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है और दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड जो फैसला लेगा, वह सभी को स्वीकार होगा।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर के वक्त राम लीला मैदान में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। हालांकि अभी भी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम को होगी। बैठक में बीजेपी के 48 विधायक नेता का चुनाव करेंगे।
बैठक बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। पार्टी विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री सत्ता पर दावा पेश करने के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना से मिलेंगे, वहीं गुरुवार दोपहर को रामलीला मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।
दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी “हमारी पार्टी का एक लोकतांत्रिक तरीका होता है। इसमें आज विधायक दल की बैठक होगी, फिर हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड होता है, वो निर्णय करता है, जिस पर वो निर्णय करेगा वो सभी को मानना पड़ता है। एक अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा और मुख्यमंत्री का मुख्य ध्येय ये होगा कि जितने संकल्प लिए हैं, उनको पूरा करना सेवा भाव से और दिल्ली के अंदर पहले जो गड्ढे किए गए हैं पिछले 11 साल में केजरीवाल जी ने धोखा देना का काम किया, उससे निकालना है, फिर उसके बाद विकास की ओर डबल इंजन की सरकार, मोदी के साथ में विकसित दिल्ली बनाने का काम करेंगे।”