Haridwar: शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों लोग गंगा जल लेने पहुंच रहे हरिद्वार 

Haridwar: पवित्र नगरी हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू हो गई हैं, देशभर से हजारों कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे है और मां गंगा का पवित्र जल लेकर अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हो रहे हैं।

शारदीय कांवड़ यात्रा में हर साल कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा है।

एसपी जितेंद्र मेहरा ने कहा कि “हमने पूरे मेला मेला क्षेत्र को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा है और सभी को हमने इससे अवगत भी कराया है। सभी को हमने इससे जुड़े प्वाइंट को बोला हुआ है घाटों के इंस्पेक्शन को लेकर बताया गया है, शांति व्यवस्था और विधानसभा सत्र का हमने स्पेशल ध्यान दिया है।
उससे जुड़े जो भी मेजर प्वाइंट थे सभी बताए गए हैं।”

शारदीय कांवड़ यात्रा की वजह से हरिद्वार का माहौल भक्तिमय है। हर की पौड़ी पर कांवड़ यात्रियों का तांता लगा हुआ है। कांवड़ यात्रियों का कहना है कि “नहीं, मन्नत को कोई नहीं मांगी हुई है, परेशानी भी कोई नहीं है। मेरी तो तीसरी कांवड़ है, वैसे तो 20वीं कांवड़ चल रही है यह 20 कांवड़ हो गई हैं। हमारा 350 किलोमीटर का सफर है। हम बहुत प्यार से जाते हैं। कोई परेशानी नहीं है उनकी दुआ से और बहुत इच्छा लगता है मुझे यहां पर आना।”

हिंदू धर्म में शारदीय कांवड़ यात्रा का खास महत्व है। हर साल काफी संख्या में कांवड़ यात्री गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं और सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा करके महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *