Delhi: दिल्ली की आबोहवा अभी भी जहरीली, 400 के पार एक्यूआई

Delhi: दिल्ली के आसमान में आज सुबह घनी और जहरीली धुंध छाई रही, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार मतलब ‘गंभीर’ श्रेणी में चला गया। दिल्लीवासियों ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य पर प्रदूषण के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं।

लोगों का कहना है कि “काफी चेंजेस हैं और वह समझ में भी आ रहे हैं। लाइक बॉडी में जो चेंजेस नज़र आ रहे हैं, आखों में जलन है और थोड़ा सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, तो वही सामान्य है थोड़ा तो बेहतर करने की जरूरत है ।”

कुछ लोगों ने कहा कि यह नागरिकों और सरकार दोनों की जिम्मेदारी है कि वह प्रदूषण को कम करने के लिए मिलकर काम करें। “इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार तो हमें अपने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और दिल्ली सरकार को मानेंगे क्योंकि उनको कंट्रोल करना चाहिए पंजाब में हरियाणा में जो ये पराली वाला चक्कर । उसे भी कुछ फर्क पड़ रहा है बाकी ऑड-ईवन अगर फिर से स्टार्ट की जाये स्टार्ट तो काफी़ फर्क पड़ेगा । बाकी हम सबको भी मिलके कॉरपोरेट करना पड़ेगा।”

रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली के एक्यूआई में भारी वृद्धि देखी जा रही है। शहर में रविवार को एक्यूआई 301 दर्ज किया गया, जो लगातार बढ़ता हुआ बुधवार को 394 और गुरुवार सुबह 401 तक पहुंच गया।

पिछले हफ्ते हवा की गति और दिशा के कारण प्रदूषण में कमी आई थी। इसके बाद केंद्र ने शनिवार को निर्माण कार्यों और दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश समेत कई कड़े प्रतिबंध हटा लिए थे। इसके बाद से दिल्ली के एक्यूआई में लगातार वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *