टोल न देने को लेकर निकली तलवारें, सीसीटीवी में कैद हुआ खूनी संघर्ष….देखें वीडियो!

उधमसिंह नगर के किच्छा में टोल टैक्स न देने को लेकर हुआ बवाल खूनी संघर्ष में बदल गया। टोल कर्मचारियों द्वारा कार सवार दो लोगों से टोल मांगने पर कार सवारों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई के बाद उनपर तलवारें चला दी जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए। यह पूरा मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं मामले में टोल अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन अभी तक अभी तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

दरअसल उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में चुटकी देवरिया टोल प्लाजा पर आज सुबह रुद्रपुर से किच्छा की ओर आ रही बिना फस्ट्रेक कार को जब रोका गया तो कार सवारों ने खुद को किसान बताकर टोल न देने की जिद पर अड़े रहे। जिसपर कार सवारों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की और देखते ही देखते बहस खूनी संघर्ष में बदल गया। कार सवारों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर तलवारों से हमला कर दिया। घटना में दो कर्मचारी जख्मी हो गए। दोनो कार सवारों के खिलाफ टोल प्रबंधक की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है जिसके बाद दोनों हमलावरों को गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। गौरतलब हो कि किसान आंदोलन के बाद से ही यहां टोल न देने को लेकर लगातार विवाद होते रहते हैं। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *