Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Ola Electric: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए फंड जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है, प्रस्तावित आईपीओ 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों के इश्यू और प्रमोटरों और इन्वेस्टरों के 9.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है।

दिसंबर 2023 में सेबी के साथ प्रीलिमनरी आईपीओ पेपर फाइल करने वाली बेंगलुरू बेस्ड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अब पब्लिक इश्यू को फ्लोट करने के लिए मंजूरी हासिल कर ली है। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक नए इश्यू से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल ओला गिगाफैक्ट्री प्रोजेक्ट के लिए सबसिडरी ओसीटी के किए जाने वाले पूंजीगत व्यय, सबसिडरी ओईटी की तरफ से कर्ज का भुगतान, रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश, जैविक विकास पहल के लिए खर्च और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए किया जाएगा।

ओला इलेक्ट्रिक कृष्णागिरी में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, ओला फ्यूचरफैक्ट्री में बैटरी पैक और मोटर्स जैसे ईवी और कोर ईवी मिक्स बनाती है। कंपनी तमिलनाडु के कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में ईवी हब बनाने जा रही है, इसमें ओला फ्यूचरफैक्ट्री, आगामी ओला गिगाफैक्ट्री और कृष्णागिरी जिले में को-लोकेटेड सप्लायर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *