Apple: एप्पल ने ऐलान किया है कि उसने जून तिमाही में 85.8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की है, यह कमाई पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले रिकॉर्ड पांच प्रतिशत ज्यादा है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि कंपनी ने कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, यूके, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और थाईलैंड समेत दो दर्जन से ज्यादा देशों में तिमाही कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।
कंपनी ने सर्विसेज में ऑल-टाइम कमाई हासिल करने का भी जिक्र किया। इसमें 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, एप्पल ने एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेहतरीन संभावनाओं और ग्राहकों की जिंदगी को बेहतर बनाने की इसकी काबिलियत को लेकर उम्मीद जताई।
एप्पल के सीईओ ने कहा कि, एप्पल एआई टेक्नोलॉजी में अहम निवेश करना जारी रखेगा, जिसका लक्ष्य इसकी पूरी क्षमता को सामने लाना है। उनके मुताबिक एप्पल इंटेलिजेंस को कई रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में बांटा जाएगा, जिससे यूजर बेहतर तरीके से वास्तविकता और रोमांच का अहसास करेंगे। एप्पल ने प्रति शेयर 1.40 डॉलर की तिमाही आय का ऐलान किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है।