Paris Olympics: भारत की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, मनु भाकर ने 590 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
ये मनु का तीसरा फाइनल होगा, अब वो भारत के लिए एक बार फिर मेडल जीतना चाहेंगी, वहीं इस प्रतियोगिता में ईशा सिंह कुल 581 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहीं।
अब मनु भारतीय समयानुसार शनिवार को दोपहर एक बजे फाइनल खेलेंगी और ये उनके लिए पेरिस खेलों में मेडल जीतने का तीसरा अवसर होगा। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया है।