Patna: विश्वास मत पर बहस के दौरान विधानसभा में तेजस्वी यादव पर किया तीखा वार

Patna: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर सवाल उठाया, उनकी शिकायत गठबंधन सहयोगियों के साथ समस्याएं सुलझाने की पहल न करने की थी।

विश्वास मत पर बहस के दौरान विधानसभा में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा, “हम आपको अपना परिवार समझते हैं। हम लोग समाजवादी परिवार के हैं मुख्यमंत्री जी। और इसको ध्यान में रखना चाहिए। सब लोग को बात रखना चाहिए। और हम कहना चाहते हैं, जो आप झंडा लेके चले थे, मोदी जी को देश में रोकना है, आपका भतीजा झंडा उठाकर के मोदी जी को बिहार से निकाल बाहर करेगा।”

विपक्ष के वॉकआउट के बीच नीतीश कुमार ने 129 वोटों से विश्वास प्रस्ताव जीत लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि “आप तो बुलाए नहीं, खुद ही चले गए गवर्नर हाउस। लेकिन आज तो हम इतना बात आपसे कह सकते हैं ना, इतना बात तो कह सकते थे कि हमको बुला लेते। बात कर लेते। ठीक है। उसका भी व्यवस्था कर देते। अगर हमारे सरकार से, हमारे मंत्रियों से दिक्कत है, तो फिर से बाहर से समर्थन दे देते। और कोई माई का लाल हिला देता उस सरकार को? ये मन में शंका मत पालिएगा। सामने आपसे कमिटमेंट कर दिया था, तो मन में कभी भी शंका…

इसके साथ ही कहा कि आपके मन में भी हम बोलते थे, कभी भी कन्फ्यूजन हो, तो आकर के बात कर लीजिए, दूर कर लीजिए। क्यों? क्योंकि हम आपको अपना परिवार समझते हैं। हम लोग समाजवादी परिवार के हैं मुख्यमंत्री जी। और इसको ध्यान में रखना चाहिए। सब लोग को बात रखना चाहिए। और हम कहना चाहते हैं, जो आप झंडा लेके चले थे, मोदी जी को देश में रोकना है, आपका भतीजा झंडा उठाकर के मोदी जी को बिहार से निकाल बाहर करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *