BJP: बीजेपी में शामिल हुईं नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व नेता शहनाज गनई

BJP:  नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की पूर्व नेता और विधान परिषद की पूर्व सदस्य शहनाज गनई सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की मौजूदगी में गनई ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की सदस्यता ली।

बीजेपी नेताओं ने इस मौके पर अनुसूचित जनजाति और क्षेत्र में महिलाओं के लिए गनई के काम की सराहना की। गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के लिए काफी अच्छे काम किए हैं और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के उनके दर्शन से वो प्रभावित हैं।

‘नये कश्मीर’ में हुए विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जम्मू-कश्मीर समेत समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया है, जो बदलाव के दौर से गुजर रहा है। गनई ने कहा कि लोग मोदी और बीजेपी को मजबूत करना चाहते हैं। गनई ने पूर्ववर्ती राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार की सराहना की।

जम्मू-कश्मीर वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश है। गनई ने आगामी लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम मोदी की हैट्रिक (जीत की) सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’ पुंछ जिले की रहने वाली शहनाज नेशनल कॉन्फ्रेंस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री गुलाम अहमद गनई की बेटी हैं। उन्हें पीर पंजाल इलाके में अपनी मुखरता के लिए पहचाना जाता है। वे महिलाओं के अधिकारों के लिए पूरे जोर-शोर से आवाज उठाती रही हैं।

वे दिसंबर 2013 में पंचायत कोटा से जम्मू संभाग से जम्मू कश्मीर राज्य विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुई थीं। उनका पांच साल का कार्यकाल 2018 में पूरा हुआ था। शहनाज़ गनई का कहना है कि “मोदी जी के नेतृत्व में जो बीजेपी की सरकार पिछले दस वर्षों से चल रही है। देश के हर निवासी के उज्ज्वल भविष्य के लिए उस सब से प्रभावित होकर, देश के हर इलाके खासकर जम्मू कश्मीर के लोग पार्टी से जुडने को उत्सुक हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *