Bihar: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने जेडीयू प्रत्याशी के लिए किया चुनाव-प्रचार

Bihar:  बिहार के भागलपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि राज्य के लोग राजनैतिक रूप से जागरूक हैं, वो राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि “मैं यह मानना हूं बिहार राजनैतिक दृष्टि से बड़ा सजक है। कितनी भी तकलीफ सह लेगा, लेकिन देश के प्रति, प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटता हैं, इस बात को मैं जानता हूं।”

जे. पी. नड्डा यहां जेडीयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, अजय कुमार मंडल का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा से होगा, बिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि “मैं यह मानना हूं बिहार के बारे में कि बिहार राजनैतिक दृष्टि से बड़ा सजक है। कितनी भी तकलीफ सह लेगा, लेकिन देश के प्रति, प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटता हैं बिहार, इस बात को मैं जानता हूं।”

इसके साथ ही कहा कि “यूक्रेन की लड़ाई के साथ-साथ रूस की भी अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है, जापान की बिगड़ी हुई है, ऑस्ट्रेलिया की बिगड़ी हुई है, लेकिन मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत दुनिया में अकेला ब्राइट स्पॉट हैं तो वो भारत है और भारत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है।”

जे. पी. नड्डा ने कहा कि “मोदी जी ने चार करोड़ ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ में घर बनाए। चार करोड़ एक-एक पंचायत में 30-40 मकान कभी सोचा नहीं था और अभी हम लोगों ने संकल्प लिया है अजय मंडल को चुनाव जीता कर भेजना है। तीन करोड़ और मकान बनेंगे, तीन करोड़ और घर बनेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *