Bihar: चिराग पासवान इस बार जमुई से नहीं हाजीपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को घोषणा की कि वे बिहार के हाजीपुर से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र कभी उनके दिवंगत पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के पास था।

बता दे, एनडीए गठबंधन में हुए सीटों के बंटवारे के बाद बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लडे़गी। वहीं, जेडीयू को 16 और चिराग की पार्टी को पांच सीटें दी गई हैं। राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी एचएएम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक-एक सीटें दी गई हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान का कहना है कि “आज पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज की गई है। इस बैठक में कई तरीकों की फैसलों पर मोहर लगानी जरूरी थी। ये एक सहमति जरूर हुई है। और आज भी केंद्रीय संसदीय बोर्ड में भी इस बात को लेकर औपचारिक मोहर लगा दी गई है। इतना अब तय है कि हाजीपुर जो मेरे नेता, मेरे पिता राम विलास पासवान की कर्मभूमि रही है, वहां से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार मैं खुद स्वयं होऊंगा। आने वाले दिनों में एक बड़ी रण की और अग्रसर हम लोग हो रहे हैं।

इसके साथ ही कहा कि लक्ष्य हम सबका है 400 से ज्यादा सीटें जीतना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस लक्ष्य़ को गठबंधन के तहत हम तमाम साथी मिलकर हम लोग जीतेंगे, ये विश्वास है, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड के द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है। मुझे लगता है कि अगले दो से चार दिन में तमाम नामों पर सहमित बन जाएगी, पांचों सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन जाएगी और चार से पांच दिन के अंदर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *