Bihar: बिहार में जारी सियासी उठापटक पर आरजेडी नेता मनोज झा का बड़ा बयान

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन अफवाहों पर स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया कि वे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस जाने की योजना बना रहे हैं।

मनोज झा ने कहा कि “मैं इसमें तू-तू मैं-मैं वाली डिबेट में नहीं जाना चाहता। नेता गठबंधन का कौन हैं? अगर आप लोग खबर चला रहे हो बेबुनियाद या उन खबरों का क्लेरिफिकेशन हमारी तरफ से तो कहीं नहीं है। आपने तो सुना होगा कि राजद कुछ योजना बना रहा है, ऐसा कभी नहीं हुआ। तो इसलिए मैंने कहा था कि संशय और संकट के जो ये बादल हैं, जो बनाए जा रहे हैं दिखाए जा रहे हैं उसका क्लेरिफिकेशन उसका रेसोलुशन बल्कि कहूं कौन कर सकता है? माननीय मुख्यमंत्री।”

बता दे कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में दरार की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में हुए जलपान समारोह में शामिल हुए। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के कुछ नेता कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *