Business News: घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की बिक्री दो फीसदी बढ़ी, बिके 82,023 वाहन

Business News: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को सितंबर में अपनी कुल घरेलू वाहन बिक्री में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 82,023 वाहनों की बिक्री की जानकारी दी। पिछले साल इसी महीने में 80,633 वाहनों की बिक्री हुई थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों सहित घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने छह प्रतिशत कम होकर 44,809 इकाई रही, जबकि सितंबर 2022 में ये 47,654 इकाई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों समेत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 6,050 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,864 इकाई थी। इसमें 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा के मुताबिक, “नए लॉन्च और प्री-फेस्टिव ऑफटेक की वजह से वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री मजबूत रही। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 1,38,939 कारों और एसयूवी की बिक्री की। ये हमारी अब तक की सबसे ऊंची तिमाही बिक्री है। ये वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही से लगभग 2.7 प्रतिशत कम है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे ईवी कारोबार ने मजबूत रफ्तार जारी रखी है और साल-दर-साल लगभग 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।” चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने टियागो, टिगोर और पंच के लिए इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सीएनजी की पेशकश को बढ़ाया। बाजार ने इसे अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

Business News:  Business News: 

कंपनी ने कहा कि सितंबर 2023 में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ कर 39,064 इकाई रही, जबकि सितंबर 2022 में ये 34,890 इकाई थी। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 99,178 रही, जो पिछले साल इसी अवधि में छह प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा, “मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की कैटेगिरी में वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *