Srinagar: शून्य से नीचे लुढ़का पारा, स्कूल बंद करने की उठी मांग

Srinagar: श्रीनगर इलाके में समय से पहले कड़ाके की ठंड शुरू होने के कारण अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने स्कूलों और अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस बार शीतकालीन अवकाश समय से पहले कर दें। कई छात्रों का कहना है कि सर्द मौसम और घने कोहरे के कारण सुबह की क्लासेज उन पर भारी पड़ रही हैं।

ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एकेडमिक सेशन को समायोजित करने के लिए टाइम टेबल में बदलाव पर विचार कर रही है। बता दे की कल श्रीनगर में न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया, छात्र-छात्राओं ने शिकायत की कि उनके स्कूलों में हीटिंग सिस्टम की कमी है, जिससे उन्हें ठंड में कांपना पड़ता है।

अभिभावकों ने छुट्टियों पर फैसला होने तक स्कूल के समय में बदलाव का अनुरोध किया है, छात्रों और अभिभावकों के संघों ने भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में समय से पहले सर्दियों की छुट्टी घोषित करने की मांग का समर्थन किया है। छात्रों का कहना है कि “जल्दी होनी चाहिए विंटर ब्रेक्स और पूरा फॉग होता है, जिस वजह से हम गिर भी सकते हैं। उनका कहना है कि जल्दी से छुट्टी होनी चाहिए.

इस पर डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी का कहना है कि “पहले जो शेड्यूल था कि हम मिडिल स्कूल की एक बार छुट्टी करते थे और हायर सेकेंड्री का दूसरा शेड्यूल था। तो इस बार हमने उसको तीन पार्ट में डिवाइड करने का प्रोपोजल भेजा है गवर्मेंट को। और वो एक्टिव कंसिडरेशन में है। आई थिंक मे बी वन और टू डे, यू विल गेट टू नो अबाउट इट। उसमें हमने यही सजेस्ट किया है कि प्राइमरी की छुट्टी थोड़ी पहले कर दी जाए। उसके बाद मिडिल और उसके बाद हायर सेकेंड्री।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *