Nainital: महिलाओं के लिए ‘खुशी का एक दिन’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nainital: हाल ही उत्तराखंड के गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने ‘खुशी का एक दिन’ नाम के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके के 25 जगहों और पांच जिलों में पांच महीने तक चलेगा और अगले साल फरवरी में खत्म होगा।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाएं सुबह 10 बजे से सूर्यास्त तक अपनी दैनिक जिम्मेदारियों से तौबा किया और अपने मनोरंजन के खास कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। ‘खुशी का एक दिन’ कार्यक्रम का आयोजन एक निजी एनजीओ ने किया है, जिसका मकसद उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों की महिलाओं में उद्यमिता की भावना फैलाना है, इसका माध्यम ऐसे मनोरंजन और आनंद को बनाया गया है, जिनका लुत्फ उठाने का मौका महिलाओं को अपनी व्यस्त जीवन में शायद ही मिलता हो।

कार्यक्रम में महिलाओं को एक ‘गोल्डन टिकट’ दिया गया। उसमें ब्यूटी पार्लर, फूड टेंट, गेम्स, डांस परफॉर्मेंस और एक अस्थायी मूवी थियेटर जैसी गतिविधियों के लिए कूपन थे। ‘सास-बहू’ के आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें साड़ियों के जोड़े तोहफे में दिए गए।

‘खुशी का एक दिन’ कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने इसे लेकर अपने अनुभव बताए। उन्होंने उम्मीद जताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कई महिलाएं पहली बार शामिल हुईं प्रतिभागियों का कहना है कि “मेरे को भी बहुत अच्छा लगा। ऐसे माहौल में हम कभी नहीं गए थे। आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक यहां बैठे हैं। अच्छा लगा। मिलजुल कर नाच गाना, तालियां बजाई। बहुच अच्छा लगा। हमने कहा कि रोज काम ही होता है। आज पूरा दिन खेलकूद के लिए निकाल लेते हैं।”

उनका कहना है कि “10-15 दिन से लगे थे हम लोग। घर के काम ऐसे ही छोड़कर भी हम लोग लगे ही थे। मम्मी भी जाती थी, मैं भी जाती थी। काम तो अभी भी था फिर भी हम जाकर रहेंगे। बहुच अच्छा लगा। आजाद जैसा लग रहा था। आज अच्छा लग रहा था कि पीछे से सपोर्ट है मेरे। हम चाहते हैं कि हमारे गांव में ऐसे इवेंट और हो ताकि और लोग भी इसको देख सकें। और लोगों को बहुत सारी मोटिवेशन मिले। लोग तरह -तरह की चीजें देखेंगे तो उनको आगे एक्टिविटी करने को मिलेगीऔर ताकि लोग उसमें बहुत सारे भाग ले सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *