Haryana Violence: हरियाणा के इन ज़िलों में लगाई गई धारा 144, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुलाई बैठक

Haryana Violence: हरियाणा के नूह ज़िले में विशेष समुदाय की तरफ़ से जलाभिषेक यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर किए गए पथराव के बाद स्थिति गंभीर बन गई और एतिहात के तौर पर नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है, इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक बुलाई है।

नूह ज़िले में विशेष समुदाय ने जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव किया था, जिस कारण हिंसा की स्थिति बन गई थी। जिस कारण कई ज़िलों में धारा 144 लगाई गई है, हालांकि अब नूंह और आसपास के इलाके में हालात सामान्य हैं. नूंह में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंच गई है अब 6 और कंपनियां भी पहुंचेंगी।

एहतियात के तौर पर फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। इसके साथ ही नूह हिंसा मामले में एक्शन शुरू हो गया है, अब तक 21 FIR दर्ज की गई है। इस हिंसा में अब तक 3 लोग मारे गए, एक आम नागरिक और दो होमगार्ड की जान जा चुकी है। इसके साथ ही कुल 19 पुलिसकर्मी घायल और 26 लोग हिंसा में घायल हुए।

Haryana Violence: Haryana Violence:

इस मामले पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर का कहना है कि स्थिती को देखते हुए नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में स्कूलों को बंद रखने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही नूंह और पलवल जिले में दसवीं कंपार्टमेंट और डीएलएड की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो शांति बनाये रखे।

कंवरपाल गुज्जर ने बताया कि शांति बहाली के लिए केन्द्र सरकार का भी सहयोग लिया जा रहा है, तो कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा कि नूंह में जो स्थिति पनपी है, वो सरकार का फ़ेलियर नहीं हो जो हालत बने हैं, उस पर जल्द क़ाबू पा लिया जायेगा। हिन्दू और मुस्लिम को बाँटने का काम बीजेपी नहीं, बल्कि कांग्रेस करती है, कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिये।

नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक बुलाई है, वह गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक करेंगे। जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Haryana Violence:  इस मामले पर एसपी नरेंद्र सिंह का कहना है कि नूंह शोभायात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था और उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है। अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज कर ली गई है, एफआईआर की संख्या 30 – 40 तक भी पहुंच सकती है। पीस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त प्रशांत पंवार व एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवा और धारा 144 अगले कुछ दिन तक लागू रहेगी साथ ही शांति बहाल होने पर ही रोक हटाई जाएगी। इसके साथ ही हिंसा के चलते अभी तक 60 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *