MP News: 23 बार की असफलता के बाद 55 की उम्र में पास की एमएससी की परीक्षा

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड राजकरण बरुआ ने मुश्किलों से जूझते हुए 25 वर्षों में 23 असफल प्रयासों के बाद एमएससी की पास कर ली है।

23 साल के लंबे सफर में दो बार इनकी किताब चोरी हुई और दो बार भीग गई। हालांकि राजकरण ने हार नहीं मानी और मिनिमम सैलरी के बावजूद भी अपने सपने को पूरा करना जारी रखा।

राजकरण बरुआ ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मुझे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन मैंने अपने सपनों को पूरा करने में ज़िंदगी के 25 साल लगा दिए। उनका कहना है कि उन्होंने ठान लिया था और अपने जूनून को कभी छोड़ा नहीं।

राजकरन बरुआ के पास घर, परिवार, बचत और स्थाई नौकरी के नाम पर कुछ नहीं था, साथ था केवल एमएससी गणित की डिग्री हासिल करने का जुनून। बरुआ अब गर्व से कहते हैं कि मेरे पास डिग्री है, उन्होंने इसके लिए पहला एग्जाम 1977 में दिया था।

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले 55 सल के राजकरण आखिरकार गणित में पोस्ट ग्रेजुएट हो गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि “परेशानियां हमारी इतनी सारी आई सर दो-दो बार हमारी पानी मे डूब गई सारे किताबें। फिर मैंने दोबारा खरीदनी पड़ी और दो बार चोरी हो गई बड़ी जमके। चोरी में भी मुझे पूरा कमरा खाली मिलाता था। ताले टूट जाते थे फिर भी मैंने किसी तरह दोबारा खरीदा और किसी एक सर ने मेरे को बोला था तुम गार्ड का काम करो अच्छे-अच्छे बनिया ब्राह्मण गार्ड का काम करते हैं। मैं 2015 से वहां 54 अपार्टमेंट में गार्ड बना था। तो मेरा मनोबल बदला और मैं एमएससी दना- दना देता गया सात साल।”

उन्होंने कहा कि “प्रीवियस तो 23 बार मैं पास हुआ हूं पर फाइनल मैं फर्स्ट अटेम्प्ट में ही निकाल लिया और फाइनल में भी जो सब्जेक्ट थे मेरे पांचों इंजीनियरिंग ब्रांच के चुने हमने। कोई सिविल का, कोई मैकेनिकल का, कोई इलेक्ट्रिकल का, ऐसे पाच सब्जेक्ट चुने मैंने और हम 2020-2021 में फाइनल क्लियर कर लिया 51 परसेंट नंबर से।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *