Rajasthan: वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंपों पर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है, जालौर और सांचौर जिले में पेट्रोल पंप बंद रहे, पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) दरों में कटौती की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप आपातकालीन सेवाओं में लगी गाड़ियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी में पेट्रोल नहीं भर रहे हैं, गुजरात में पेट्रोल-डीजल के रेट छह से 10 रुपये कम हैं, जिसके चलते राजस्थान बॉर्डर पर कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।

हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं के चलते जयपुर समेत राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज पेट्रोल पंप खुले हैं, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सांकेतिक हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू हुई थी और 12 मार्च को सुबह छह बजे तक जारी रहेगी।

हड़ताल के तहत राज्य में पेट्रोलियम डीलर न तो कोई ईंधन खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि वह आज शहर में प्रदर्शन भी करेंगे। पेट्रोल पंप ऑपरेटर महेंद्र माली ने बताया कि “राजस्थान सरकार के जो वैट (टैक्स) जो बढ़े हुए हैं, दूसरे राज्यों से, यहां पर ज्यादा हैं वैट दूसरे राज्यों से, यहां पर ज्यादा है वैट, वैट की वजह से पहने पहले भी हड़ताल की थी और अब भी हड़ताल कर रहे हैं लेकिन कुछ हुआ ही नहीं हो रही थी। कल भी पंप बंद थी और आज भी पंप बंद रखेंगे। हमारे जयपुर मेें सब डीलर के एसोसिएशन अध्यक्ष वगैरह सब सचिवालय का 11 बजे घेराव करेंगे और वहां पर जो मांग रखी है उसको देंगे औऱ देखते हैं आगे क्या होता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश जहां भी हमारे बाउंड्री इलाके हैं वहां पर वैट कम हैं। लेकिन हमारे यहां पर वैट ज्यादा होने के कारण बॉर्डर इलाके पर पंप बंद होने के कगार पर हैं और पांच साल से लेकर वैट ज्यादा होने के कारण बॉर्डर इलाके के सभी पंप बंद हो रखे हैं लेकिन हमारे सिटी के पंप होने की वजह से थोड़े बहुत चल रहे हैं। डेढ़ दो-दो करोड़ रुपये डालकर पंप चला रहे हैं। लेकिन इससे कुछ भी मिल नहीं रहा है और आम गरीब लोग भी बहुत परेशाना है इस वजह से।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *