OTT Release In June: आजकल एंटरटेनमेंट के लिए लोगों का पंसदीदा प्लेटफार्म ओटीटी (OTT) हो गया है। लोग ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। कोविड के समय से ही लोगों में OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर क्रेज काफी बढ़ा है। जानते हैं कि इस महीने किस OTT पर कौन- कौन सी मोस्टअवेटेड सीरीज और फिल्म रिलीज होने को है, जिसका आपको इंतजार है।
जियो सिनेमा पर रिलीज हुई असुर 2
जियो सिनेमा (Jio Cinema)पर अरशद वारसी, वरुण सोबती और रिद्धि डोगरा की असुर 2(Asur2) की स्ट्रीमिंग आज ही हुई है। स्ट्रीमिंग होते ही यह सीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। अब 8 जून को कॉलेज लाइफ पर आधारित वेब सीरीज UP 65 रिलीज होगी तो 9 जून को शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी(Bloody Daddy) रिलीज होगी। इसमें शाहिद जमकर एक्शन करते दिखेंगे। वहीं 15 जून को मनीष पॉल की रफूचक्कर(Rafuchakkar) भी आने वाली है।
OTT Release In June: 
Disney + Hotsar पर आएगा द नाइट मैनेजर 2
आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला स्टारर द नाइट मैनेजर (The Night Manager) को लोगों ने काफी पसंद किया था, अब 30 जून को इसका पार्ट 2 रिलीज होने वाला है। हाल ही में इस सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, जिसको देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट पहले ही काफी हद बढ़ गई है। वहीं 2 जून को इस OTT पर सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज स्कूल ऑफ लाइज़ (School Of Lies) भी रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये सीरीज
OTT Release In June: नेटफ्लिक्स(Netflix) पर हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज स्कूप आने वाली है। यह 2 जून को रिलीज होगी। इसी दिन मेनिफेस्ट सीजन 4 भी आने वाली है। 7 जून को तब्बू और अली फजल स्टारर फिल्म खुफिया रिलीज होगी। तब्बू अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, 7 जून को हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री अर्नोल्ड और 8 जून को Never Have I Ever का चौथा सीजन और 9 जून को K-Dramma ब्लडहाउंड्स रिलीज होगी।