Valley of Flowers: चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए खोल दी गई है, पार्क प्रशासन ने सभी तैयारीयां पूरी कर ली है। इस साल फूलों की घाटी तक जाने के लिए पर्यटकों के लिये दो जगह हिमखंडों के बीच से होकर गुजरना होगा, इसके लिए वन विभाग ने जमी बर्फ को काटकर रास्ता बनाया है।
फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई है, इससे पहले पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। इस बार यहां आने वाले पर्यटकों के लिए और भी ज्यादा रोमांच भरा रहने वाला है, इस बार पर्यटक दो जगह पर हिमखंडों के बीच से होकर गुजरेंगे, इस रास्ते को बर्फ काटकर बनाया गया है। बता दें कि फूलों की घाटी को हर साल एक जून से पर्यटकों के लिए खोला जाता है और 31 अक्तूबर को बंद कर दिया जाता है।
Valley of Flowers: 
600 प्रजाति के फूल :
फूलों की घाटी 87.50 वर्ग किमी में फैली हुई है, यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। देश-विदेश से पर्यटक घाटी की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए आते हैं, यहां 600 प्रजाति के फूल देखने को मिलते हैं, यहां ब्रह्मकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, फेनकमल, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, रोवन, हेलमेट प्लावर, जैस्मिन, गोल्डन लीली जैसे कई फूल खिलते हैं। जिनकी खुशबू पर्यटकों को अपनी ओर खिच लाती है।
Valley of Flowers: इसके साथ ही यहां दुलर्भ प्रजाति के वन्य जीव जैसे हिम तेंदुआ, मोनाल, जंगली बिल्ली, हिमालयन काला भालू, कस्तूरी मृग भी दिखाई देते हैं। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ बीबी मारतोलिया का कहना है कि पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है और सभी से अपील करते हुए कहा की घाटी में आने से पहले मौसम का पूर्वनुमान देखकर आए जिससे किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके साथ ही अपने साथ टूरिस्ट गाइड साथ जरूर लेकर जाए।