Rashtrapati Bhavan : आम दर्शकों के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की पहल पर खोला गया राष्ट्रपति भवन, ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

Rashtrapati Bhavan : आज यानि 1 जून से राष्ट्रपति भवन आम दर्शकों के लिए खुल गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की पहल पर राष्ट्रपति भवन को आम दर्शकों के लिए हफ्ते में 6 दिन खोलने का फैसला किया गया है। अब आम दर्शकों के लिए राष्ट्रपति भवन देखने और घूमने की सुविधा पांच के बजाए हफ्ते में 6 दिन के लिए उपलब्ध होंगी। अधिकारियों ने मंगलावर को यह जानकारी दी है। 1 जून से दर्शक मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन देख सकेंगे। सिर्फ सरकारी छुट्टी वाले दिन ये सुविधा बंद रहेगी।

राष्ट्रपति भवन के विजिटिंग ऑवर्स सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। इस दौरान सात स्लॉट में बुकिंग करा सकेंगे। बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम कॉन्प्लेक्स भी मंगलवार से रविवार तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। हर शनिवार राष्ट्रपति भवन प्रांगण में होने वाले चेंज ऑफ गार्ड समारोह का लुत्फ भी आम दर्शक ले सकेंगे। हालांकि, चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने की सुविधा हफ्ते में पांच दिन ही उपलब्ध है। इस समारोह का समय हर शनिवार सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच होगा।

हालांकि अभी भी दर्शक राष्ट्रपति भवन में उन्हीं जगहों का दौरा कर सकेंगे, जो पहले से दर्शकों के लिए खुले हुए हैं। राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने बताया कि यहां घूमने के लिए दर्शकों को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। राष्ट्रपति भवन में अलग-अलग सर्किट में लोगों को घूमने की सुविधा है।

Rashtrapati Bhavan :

Rashtrapati Bhavan :

सर्किट 1 में राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत और सेंट्रल लॉन शामिल हैं जिनमें अशोक हॉल, दरबार हॉल, बेंक्वेट हॉल और ड्राइंग रूम्स भी दर्शक घूम सकते हैं। सर्किट 2 में राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्पलैक्स है। वहीं, सर्किट 3 में राष्ट्रपति भवन के मशहूर अमृत उद्यान (पहले मुगल गार्डन के नाम से मशहूर), हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन और स्प्रिचुअल गार्डन आते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर जाकर, दर्शक टिकट बुक कर सकते हैं।

किस गेट से होगी एंट्री

Rashtrapati Bhavan : राष्ट्रपति भवन के सर्किट 1 को विजिट करने के लिए राजपथ के पास गेट नंबर 2, डलहौजी रोड-दारा सुकोई मार्ग से गेट नंबर 37 और चर्च रोड-ब्रासी एवेन्यू से गेट नंबर 38 से एंट्री की जा सकती है। अगर सर्किट 2 यानी राष्ट्रपति भवन के म्यूजियम कॉम्प्लेक्स को विजिट करना चाहते हैं तो मदर टेरेसा-क्रेसेंट रोड पर गेट नंबर 30 से एंट्री होगी। अमृत उद्यान और अन्य गार्डन यानी सर्किट 3 की एंट्री के लिए चर्च रोड-ब्रासी एवेन्यू पर बने गेट नंबर 35 से एंट्री करनी होगी। प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा भी सर्किट के मुताबिक हर गेट के पास मिलेगी।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन

वॉयलेट लाइन और मेट्रो लाइन से राष्ट्रपति भवन के नजदीकी मेट्रो स्टेशन पहुंचा जा सकता है, जहां से कुछ मिनट की वॉक करके आप राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं या इन स्टेशनों पर उतरकर ऑटो ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *