Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में करीब 12 पर्यटक घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया कि हमला बायसरन घाटी में हुआ। जहां सिर्फ पैदल या टट्टुओं से पहुंचा जा सकता है। इलाके में आज (मंगलवार) सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने गया था।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात और लोग भी हमले में घायल हुए हैं।” महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए अधिकारियों ने एक हेलिकॉप्टर को भेजा, उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने टट्टुओं पर घाटी से नीचे उतारा। पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और उन सभी की हालत स्थिर है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे कुछ देर पहले, गोलीबारी की आवाजें सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम में बायसरन घाटी की ओर रवाना हो गए। ये घटना ऐसे समय में हुई है जब सालों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ तीर्थयात्रा भी तीन जुलाई से शुरू होने वाली है।
देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं। एक है दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग और दूसरा गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग।
Very good https://is.gd/tpjNyL