Nepal: नेपाल में लैंडस्लाइड की वजह से हुए हादसे में सात भारतीयों समेत 65 लोगों लापता बताए जा रहे हैं। चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रास्ते पर सिमलताल इलाके में भूस्खलन की वजह से 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं।
काठमांडू जा रही बस में चौबीस लोग सवार थे और गौर जा रही बस में 41 लोग सवार थे।
लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है।
यूपी सरकार ने श्रावस्ती जिले के एसडीएम को मौके पर जाने को कहा है।