बरसात में कपड़ों से आने वाली बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके

नमिता बिष्ट

बारिश का मौसम बहुत ही सुहावना मौसम होता है। हर कोई इस मौसम के आने का बेसब्री से इंतजार करता है। लेकिन यह मौसम आते ही कपड़े सुखाने की बड़ी दिक्कत भी होने लगती है। क्योंकि बारिश में लोग अक्सर भीग जाते हैं या धूप कम निकलने की वजह से धुले कपड़े देर से सूखते हैं तो उनसे बदबू आने लगती है। जिसमें कितना भी परफ्यूम डाल लो पर गंध का अहसास नहीं जाता। सिर्फ बदबू ही नहीं अगर कपड़ों में सीलन और नमी रह जाए तो ऐसे में कपड़े से इंफेक्शन होने का भी खतरा बढ़ जाता है। तो आज हम आपको बताते है कपड़ों से बदबू भगाने के कुछ आसान से टिप्स……

क्यों आती है बदबू
बारिश के मौसम में कपड़ों को धूप नहीं मिलती जिस वजह से इनको सुखाने में दिक्कत होती है। हल्के गीले कपड़े अगर एक साथ रख दिए जाएं तो इनमें अजीब सी बदबू आने लगती है। कई बार पसीना और डिटर्जेंट कपड़ों में रह जाते हैं, जिसकी वजह से बदबू कपड़ों में आती रहती है। वहीं बारिश में हवा में नमी होती है और गीले कपड़ों को अच्छी तरह फैलाकर न सुखाया जाए तो कपड़ों के रेशों में सीलन रह जाती है जिससे बदबू आती है।

कपड़ों से बदबू आने की 2 सिचुएशन
बारिश में भीग जाना और घर आने पर कपड़े रख देना। थोड़ी देर में उन कपड़ों से बदबू आने लगती है।
कपड़े धोने के बाद सुखाने के लिए धूप का इंतजार करना। छाए में कपड़े डाल भी दें तो उनमें से बदबू आती है।

बकेट या मशीन में न छोड़ें कपड़े
बारिश के मौसम में सबसे पहले तो कोशिश करें कि मशीन में कपड़े ज्यादा देर न डालकर रखें। पसीने वाले कपड़ों को पहले हवा में डाल दें फिर धोएं। डिटर्जेंट में धोने के बाद इन्हें पानी से अच्छी तरह धोएं ताकि साबुन और पसीना जरा भी रह न जाए। इसके बाद इनको ठीक से निचोड़ना बेहद जरूरी है। कपड़े निचोड़ने के बाद खुली जगह डालें। अगर बारिश हो रही है तो रुकने का इंतजार न करें। कपड़े अच्छी तरह से फैलाकर पंखे के नीचे डालें। गीले कपड़ों को देर तक एक साथ बकेट में न छोड़ें। न ही एक के ऊपर एक कपड़े फैलाएं। कपड़ों का जितना हो सके पानी निकाल दें।
पानी में मिलाएं नींबू, विनेगर
बारिश के दिनों में आप पानी में डेटॉल, बेकिंग सोडा विनेगर या नींबू डालकर भी कपड़े धो सकते हैं। अगर हाथ से कपड़े धो रहे हैं तो इन्हें पहले भिगा दें। मशीन से धो रहे हैं थो ड्रायर में सुखाने के तुरंत बाद फटकार कर हवा में कपड़ें डालें। अगर पड़े रहने देंगे तो बदबू आने लगेगी।

कपड़ों को ऐसे सुखाएं तो नहीं आएगी बदबू
• धूप ना होने पर कपड़े पंखे या खुली हवा में सुखाएं जिससे नमी दूर हो जाएगी और बदबू भी खत्म होगी।
• अगरबत्ती के धुएं से कपड़ों के सीलन की बदबू दूर हो सकती है और वो जल्दी सूख भी सकते हैं। अगर कमरे में कपड़े डाले है तो कोने में एक अगरबत्ती जला कर रख दें।
• चाहे तो कपड़े के साथ-साथ कमरे में एक थैली नमक भी रख सकते हैं। क्योंकि नमक कपड़ों से मॉइश्चराइजर सोख लेता है और सूखने में मदद करता है।
• अलग-अलग हैंगर में कपड़े लटकाने से कपड़ों के आर-पार हवा आसानी से पहुंचती है जिससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं और बदबू नहीं आती है।
• नींबू का नेचर अम्लीय होता है, जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है।
• सिरका की प्रकृति भी अम्लीय होती है, जो बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है और उन्हें मार देता है। मीठा सोडा भी यही काम करता है।
• कपड़े धोने के लिए खुशबूदार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से कपड़ों से बदबू नहीं आती है।

ये टिप्स भी करें ट्राई
अगर सूखने के बाद कपड़ों में बदबू आ रही है तो इन पर परफ्यूम डालकर प्रेस कर दें। अगर धुलने के बाद भी कपड़े में बदबू आ रही है और अर्जेंट कहीं जाना है तो कपड़े को फैलाकर पंखा चला दें, साथ में कमरे में रूम हीटर ऑन कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *