Heatwave: राजस्थान में भयंकर लू की वजह से बढ़ रहे मरीज, अस्पताल में लगी लंबी लाइनें

Heatwave: राजस्थान में भयंकर लू चल रही है, जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जोधपुर के सरकारी अस्पताल में कई मरीज लाइन में लगे दिखे, राजस्थान में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया है और अस्पताल ने मरीजों के इलाज के लिए खास व्यवस्था की है।

डॉक्टर लोगों को धूप से बचने और ज्यादा पानी और ओआरएस पीने की सलाह दे रहे हैं, उत्तर मध्य भारत के कई शहर लू की चपेट में हैं, केंद्र ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आग और बिजली के संबंधित सुरक्षा उपायों को करने की सलाह दी है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और हीट स्ट्रोक रूम बनाने के लिए कहा है।

सामुदायिक अस्पताल की डॉ. दय्या ने कहा कि “एडवाइज तो हम ये ही दे रहे हैं कि गर्मी से बचाव रखें। इसके अलावा अगर उनको आंशिक रूप से निकलना पड़े, तो सिर ढक करके और पतले और हल्के रंग के कपड़े पहने और पानी की प्रयाप्त वे अपने साथ में रखें और कोई कोल्ड ड्रिंक के अवॉइड करें, उसके अलावा जो ओआरएस के पैकेट हैं जो हम दे रहे हैं उसको एक लीटर पानी के साथ पिएं”

इसके साथ ही कहा कि “लू को देखते हुए हमारे अस्पताल के अंदर सारी व्यवस्था की है। हमने चार बेड तो लू के मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं और कूलर, पंखे पूरी व्यवस्था है। ठंडे पानी की व्यवस्था शुरू से की गई है। किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *