World Cup 2023: धर्मशाला में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में चल रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में धर्मशाला में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टक्कर जारी है। क्रिकेट प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में अपनी पसंदीदा टीमों की हौसला अफजाई करने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं।

हाल में खत्म हुए एशिया कप के शुरुआती चरण में ही बाहर हो गई अफगानिस्तान की टीम प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम फॉर्म में वापसी करने और टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत करने को बेताब है।

क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि “आज हम यहां अपने बच्चों के साथ आए हैं, क्रिकेट का मैच देखने। बच्चे भी बहुत उत्साहित हैं मैच को लेकर। गर्वनमेंट का थैंक्यू कि उन लोगों ने हमें ये मौका दिया कि हम आज पहली बार अपने स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ ये मैच देख पा रहे हैं, पर यहां पर देखा जा रहा है कि यहां पर क्राउड थोड़ा कम है, उसकी वजह से थोड़ा लग रहा है खाली-खालीपन, बट आई होप कि नेक्स्ट मैच में हमारे मैच में बढ़े थोड़ा सा क्राउड ताकि हमारे यहां धर्मशाला में जो पर्यटन है, उसमे थोड़ा सा बढ़ावा मिले उन्हें और जो हमारे रोजगार वाले हैं, दुकानदार हैं, उनके लिए भी थोड़ा फायदा हो होटलियर्स को।”

World Cup 2023: World Cup 2023:

प्रशंसकों ने बताया कि “बांग्लादेश विन हो जाएगा, ये देखने के लिए इतनी दूर आया। बांग्लादेश अच्छी टीम है, अफगानिस्तान भी अच्छी टीम है, लेकिन बांग्लादेश फेवरिट है, इसलिए बांग्लादेश की विन चाहता हूं, ये दिल की तमन्ना
है। एक्चुअली वी आर वेरी एक्साइटेड। अफगानिस्तान का ये फर्स्ट एटेम्पट है, लेट्स सी व्हॉट विल हैपन। हम बहुत खुश है। इट इज ए ग्रेट अपॉरचुनिटी फॉर धर्मशाला इट सेल्फ क्योंकि यहां हिमाचल में जो एचपीसी स्टेडियम है, दिस इज द मोस्ट ब्यूटीफुल स्टेडियम इन द वर्ल्ड, आई कैन से।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *