अद्भुत कांवड़ यात्रा: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ संदेश के साथ 25 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकलीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

राजकुमार पाल

हरिद्वार। प्रदेश में बेटियों का लिंग अनुपात 1000 बेटों के बराबर करने के मकसद से लोगों तक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश पहुंचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने  सुबह हरकी पैड़ी पहुंचकर जल भरा और वहां से पैदल चलकर ऋषिकेश में वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सुपरवाइजरों समेत 200 महिलाएं शामिल रही।

दरअसल, आज हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के समापन के अवसर पर शिवरात्रि के दिन हर की पैड़ी हरिद्वार से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अद्भुत कावड़ यात्रा शुरू की। शिव की पूजा के साथ-साथ शक्ति की पूजा के उद्देश्य के साथ मंत्री रेखा आर्य ने कांवड़ उठाई। बता दें कि हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से कांवड़ लेकर 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथऋषिकेश के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर महंत रवींद्र पुरी महाराज ने उन्हें कावड़ यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और उनके महिला सशक्तिकरण के इस कार्य के लिए उनकी सराहना की।

वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उनकी यात्रा साधु संतों के आशीर्वाद से पूरी तरह सफल होगी। उनकी यात्रा का उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को उत्तराखंड में समान रूप से लागू करना और बेटियों को बचाना बेटियों को पढ़ाना और बेटियों को महिला सशक्तिकरण के रूप में आगे बढ़ाना है।

इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का बेटियों को बचाने के लिए जो कावड़ यात्रा शुरू की गई है, वह अनोखी है और गंगा माई उनकी इस यात्रा को सफल करेगी पूर्ण करेगी और सावन के महीने में उन्होंने भ्रूण हत्या रोकने के लिए जो कावड़ यात्रा शुरू की है, वह सफल होगी उनका यह कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *