Vande Bharat: दिल्ली से देहरादून के लिए इस दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन, किया गया ट्रायल

Vande Bharat:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली तक का सफर अब और आसान हो जाएगा, आज देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया गया। अब आगामी 25 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली यह ट्रेन 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसके ट्रायल के लिए आज वंदे भारत ट्रेन को आज देहरादून रेलवे स्टेशन लाया गया। देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन आगामी 25 मई से किया जाएगा, जिसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को भव्य तरह से सजाने का काम शुरू कर दिया है। ट्रेन के उद्घाटन के लिए स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर 24 और 25 मई को ट्रेनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

Vande Bharat:   

Vande Bharat:  

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 मई को सुबह 11 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, इसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर लगभग 300 मीटर से अधिक का लंबा टेंट लगाया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन पर रखे गमलों पर भी रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 से अधिक मजदूर दून प्लेटफॉर्म को तैयार करने में लग गए हैं, जिसके तहत स्टेशन के आसपास गमलों के रंग रोगन का काम भी किया जा रहा है।

Vande Bharat:  जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर दो मंच बनने के बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी जाएगी। देहरादून के प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। हालांकि गाड़ी का समय, टिकट और स्टोपेज को लेकर अभी कोई सूचना नहीं दी गई है, कहा जा रहा है कि 25 मई को ट्रेन का संचालन शुरू होते ही सभी जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *