Uttarkashi: सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के करीब पहुंचे बचाव कर्मी

Uttarkashi: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने का काम तेजी से जारी है। ताकतवर मशीन ने रात भर में 21 मीटर तक ड्रिल कर लिया था, बचाव टीम मजदूरों के करीब तक पहुंच चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक मजदूरों तक 800 और 900 मिलीमीटर की चौड़ाई वाले दो पाइप पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक ड्रिल करने की जरूरत है।

अधिकारी जी. एल. नाथ ने बताया कि “लगभग पांच पाइप जोड़े जा रहे हैं, मशीन अच्छा काम कर रही है। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हम जल्द से जल्द कामयाब हो और फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द बचाएं।”

मलबे वाला हिस्सा सिल्क्यारा की तरफ सुरंग के मुहाने से 270 मीटर की दूरी से शुरू होता है।

अधिकारियों का कहना है कि फंसे हुए मजदूर सही-सलामत हैं और उन्हें पाइप के जरिये ऑक्सीजन, दवाएं और खाने-पानी दिया जा रहा है। उनका मनोबल कायम रहे, इसके लिए उनसे लगातार बातचीत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *