Uttarkashi: सिलक्यारा टनल से किसी भी पल बाहर आ सकते हैं मजदूर

Uttarkashi:  सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है. टनल के अंदर एंबुलेंस भेजी गई है, अब जल्द ही मजदूरों को बाहर लाया जा सकता है. कई तरहों की अड़चनों के बीच टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि उत्तरकाशी सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को आज शाम तक बाहर निकाल लिया जाएगा, सूचना है कि कुछ मजदूरों को पाइप से बाहर निकाला गया है, मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर है। इसके साथ ही कुछ परिजनों को भी वहां बुलाया गया है।

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है, मजदूरों के लिए सिल्क्यारा से लगभग 30 किमी दूर चिन्यालीसौड़ में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर तैयार किया गया है, जिसमें 41 ऑक्सीजन बेड वाले वार्ड अलग से बनाए गए हैं।

सुरंग के बाहर की सड़क जो पिछले एक पखवाड़े में भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से ऊबड़-खाबड़ हो गई थी, उसकी मरम्मत की जा रही है। एम्बुलेंस की सुचारू आवाजाही के लिए मिट्टी की परत बिछाई जा रही हैं।

सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि  “हम 55.3 मीटर तक पहुंच गए हैं। इसीलिए आपको दो-चार मिनट वेट भी करना पड़ा। क्योंकि प्रोसेस चल रहा था। इसीलिए हम सोच रहे थे लेटेस्ट अपडेट के साथ करें। आशा है, जैसा की आप सभी जानते हैं कुछ ही मीटर की दूरी बची है, हो सकता है तीन मीटर हो, पांच मीटर हो। सही तरीके से,कितना पाइप झुका है, सारे-सारे प्रोजेक्शन जो भी है वो 57 से 59 मीटर तक आइडिया लगा सकते हैं कि कुछ घंटे हमारे लगने की संभावना है और कुछ ऐसी अड़चन नहीं आई जिसके चांसेस हो सकते थे। वो बहुत कम है। आप सभी अपनी तरफ से इसकी उम्मीद कर सकते हैं शायद शाम तक मजदूर बाहर आ जाएंगे। प्रार्थना करे और विश्वास रखे।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *