उत्तराखंड रोडवेज ने दीपावली पर बनाया कमाई का रिकॉर्ड, पहली बार 2.87 करोड़ की कमाई

देहारदून। उत्तराखंड रोडवेज ने दीपावली पर पहली बार 2.87 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्डतोड़ कीर्तिमान बनाया है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने इस कीर्तिमान को समस्त कार्मिकों की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्मिक मेहनत से इसी तरह काम करेंगे तो रोडवेज कभी भी आर्थिक नुकसान में नहीं जाएगा।

2021 में दीपावली पर 2.50 करोड़ का रिकार्ड

बता दें कि त्योहारी सीजन में रोडवेज ने पहली बार 2.50 करोड़ की कमाई का रिकार्ड साल 2021 में दीपावली पर बनाया था। त्योहारी सीजन में इससे पहले तक रोडवेज की अधिकतम आय सवा दो करोड़ रुपये थी। गत साल भाईदूज के अगले दिन यानी रविवार को रोडवेज ने 2.50 करोड़ की कमाई कर बीते सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे।

30 अक्टूबर तक 3 करोड़ का लक्ष्य

वहीं इसी साल रक्षाबंधन पर कमाई का नया रिकार्ड बना रोडवेज बसों ने 2.62 करोड़ की कमाई की। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि रोडवेज को त्योहारी सीजन में तीन करोड़ आय का लक्ष्य दिया गया है, जो धनतेरस पर 2.87 करोड़ पहुंच गया है। उम्मीद है कि आने वाले रविवार यानी 30 अक्टूबर को तीन करोड़ रुपये का रिकार्ड बनेगा।

कोरोनाकाल में टूट गई थी कमर

उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड रोडवेज का गठन 2003 में हुआ था। गुजरे 19 साल में 22 अक्टूबर यानी धनतेरस को एक दिन में रोडवेज की अब तक सर्वाधिक कमाई रही। हालांकि कोरोनाकाल में रोडवेज आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और हालात यह थे कि कर्मचारियों को चार से पांच माह तक वेतन नहीं दिया जा रहा था। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश राज्य से परिसंपत्तियों के बंटवारे के बाद रोडवेज को मिले 204 करोड़ रुपये के चलते इसका आर्थिक नुकसान दूर हो गया और इस साल सितंबर माह तक रोडवेज 20 करोड़ रुपये के मुनाफे में पहुंच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *