चमोली:पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया के द्वारा जनपद में “Mobile Recovery Cell” को पुन: सक्रिय किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मोबाइल रिकवरी सेल चमोली द्वारा जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त मोबाइल खोने/गुमशुदा होने के सम्बन्ध में आये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस/फील्ड वर्क के माध्यम से कई माह में कुल 08 मोबाइल फोन बरामद किये जिनकी कीमत 01 लाख 60 हजार रुपये है।
आज दिनांक 01/02/2022 को मोबाइल फोन के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल उनके सुपुर्द किये गये। अपने 06 माह पूर्व खोये मोबाइल को वापस पाकर बंसती देवी निवासी जोशीमठ द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया। इसी प्रकार विनोद कुमार निवासी नन्दानगर द्वारा बताया गया कि वह विद्यार्थी हैं व उनका मोबाइल फोन 01 माह पूर्व गुम हो गया था, जिससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मोबाइल फोन वापस पाकर उनके द्वारा चमोली पुलिस का धन्यवाद किया गया।
बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण व कीमत:-
VIVO- 02, OPPO-02, REALME- 02, iTel- 01, MI- 01 (कीमत 01 लाख 60 हजार)